Friday, August 31, 2012

भिलाई बिरादरी द्वारा 10 वीं प्रधानमंत्री ट्रॉफी का भव्य स्वागत


  1. भिलाई इस्पात संयंत्र की चहुँमुखी कामयाबी के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के रूप में 2009-10 के लिये प्रदान की गई गौरवशाली प्रधानमंत्री ट्रॉफी को 30 अगस्त, 2012 को भिलाई बिरादरी को समर्पित की गई।
  2. भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पंकज गौतम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न शॉपों और विभागों में जाकर प्रधानमंत्री ट्रॉफी संयंत्र बिरादरी को समर्पित की। भिलाई बिरादरी ने प्रधानमंत्री ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एस हिरेनकार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एम अखौरीकार्यपालक निदेशक (वर्क्स) वाई के डेगन सहित संयंत्र के अनेक महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ थे।
  3. इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी पंकज गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि 10 वीं बार मिली यह ट्रॉफी भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रत्येक विभाग के प्रत्येक कर्मी की लगनश्रमउत्कृष्टता और समर्पण के परिणाम स्वरूप हमें मिली है। अतः यह प्रत्येक कर्मी की श्रेष्ठता का प्रमाण हैं। श्री गौतम ने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी हमारे कर्मी इसी तरह उत्कृष्ट निष्पादन देते हुये संयंत्र के लिये उपलब्धियाँ अर्जित करते रहेंगे।
  4.  श्री गौतम के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने रेल एवं स्ट्रक्चरल मिलवायर रॉड मिल एंव मर्चेन्ट मिलअनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला-इन्स्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशनपॉवर एंड ब्लोईंग स्टेशनएनवॉयरमेंट और पी ई एमब्लास्ट फर्नेसेस-स्लैग ग्रेनुलेशन प्लांटकोक ओवन्ससिंटरिंग प्लांट- 2 और 3 एवं ओर हैण्डलिंग प्लांटस्टील मेल्टिंग शॉप-2 एवं आर एम पी-2, आर ई डी-1 एवं 2, प्लेट मिल एवं जल प्रबंधन विभागसर्विसेसकांट्रेक्ट सेलएस ई डी एवं उर्जा प्रबंधन विभागस्टील मेल्टिंग शॉप-1, आर एम पी-1 एवं एम आर डीइलैक्ट्रिकल एवं उपयोगितायें संगठनशॉप्स एवं मेकेनिकल संगठनट्राँसपोर्ट एंड डीजल-आर एम डी और लागत प्रबंधनब्लूमिंग एवं बिलेट मिल-सी बी एम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायेंनगर प्रशासनपरियोजनायें संगठनअग्निशमन सेवायें तथा इस्पात भवन में जाकर उपस्थित संयंत्र बिरादरी को गौरवशाली प्रधानमंत्री ट्रॉफी कार्मिकों को समर्पित किया तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दीं। 
  5.  श्री गौतम ने हरेक विभाग में विभागाध्यक्ष को साईटेशनप्रमाण पत्र और प्रधानमंत्री द्वारा ट्रॉफी दिये जाने के अवसर के फोटो की प्रति भंेट की। हरेक विभाग में कार्मिकों और अधिकारियों ने प्रधान मंत्री ट्रॉफी के साथ श्री गौतम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

  1.   उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने 27 अगस्त, 2012 को भिलाई इस्पात संयंत्र को सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के रूप में 2009-10 के लिये 10 वीं बार गौरवशाली प्रधानमंत्री ट्रॉफी प्रदान की थी। सेल के अध्यक्ष सी एस वर्मा और भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पंकज गौतम ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को ग्रहण किया था। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और इस्पात सचिव डी आर एस चौधरी भी उपस्थित थे। यह 10 वाँ अवसर है जब भिलाई ने देश के एकीकृत इस्पात संयंत्रों में अतुलनीय और अद्वितीय साबित होते हुये सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के रूप में यह खिताब और ट्रॉफी जीता है।