Friday, February 9, 2018

दहक उठी भिलाई की सबसे बड़ी भट्ठी

सीईओ एम रवि के हाथों ब्लास्ट फर्नेेस-8 (महामाया) का ब्लोइंग इन


सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने 70 लाख टन अत्याधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण कार्यक्रम के तहत ब्लास्ट फर्नेस क्रमाँक-8 के सम्पूर्ण स्थापना कार्य के साथ एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर को पार कर लिया। बीएसपी के सीईओ एम रवि ने 2 फरवरी को नए ब्लास्ट फनेस-8 का ब्लोइंग इन किया।     इस अवसर पर सीईओ एम रवि ने टीम भिलाई पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि संयंत्र के कर्मठ कार्मिकों ने हर क्षण मुझे प्रतिबद्धता के साथ सहयोग किया है। उन्होंने आशान्वित होते हुए कहा कि भिलाई की सृजनात्मक कार्यसंस्कृति बहुत जल्द ही उत्कृष्टता के साथ अपनी साख को बनाये रखने में सफल होगी।
     कार्यक्रम के दौरान जनसम्पर्क विभाग द्वारा निर्मित ब्लास्ट फर्नेस-8 से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसमें ब्लास्ट फर्नेस-8 के भूमिपूजन से लेकर अब तक के सफर को प्रदर्शित किया गया। 
     महामाया के नाम से नामांकित संयंत्र का नया ब्लास्ट फर्नेस अत्याधुनिक डिजाइन से तैयार किया गया है, जिसका विस्तार क्षेत्र 4060 क्यूबिक मीटर है और प्रतिदिन 8030 टन के साथ वार्षिक हॉट मेटल उत्पादन क्षमता 2.8 मिलियन टन है। इस नये ब्लास्ट फर्नेस के प्रारंभ हो जाने से भिलाई इस्पात संयंत्र से वर्तमान में प्रतिवर्ष 5 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन से 7.5 मिलियन टन उत्पादन क्षमता बढ़ जाएगी।
नये ब्लास्ट फर्नेस-8 में कास्ट हाउस व स्टॉक हाउस डी-डस्टिंग सिस्टम, टॉप रिकवरी टर्बाइन, (टीआरटी), पल्वराइज्ड कोल इंजेक्शन (पीसीआई), कार्बन ब्लाक के माध्यम से माडर्न हीट ट्राँसमिशन सिस्टम, सिरेमिक कप व एसजीआई तथा क्यू-स्टोव और अत्याधुनिक तकनीक से एनर्जी-एफिशिएंट तथा प्रदूषण नियंत्रण उपकरण जिसमें वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम भी शामिल है जैसी अत्याधुनिक तकनीकी विशेषताओं का समावेश है। विदित हो कि संयंत्र के परियोजना विभाग के ब्लास्ट फर्नेस जोन द्वारा सतत्  सुपरविजन एवं मेसर्स पॉल वर्थ इटली (पीडब्ल्यूआईटी) के कंसोर्टियम में मेसर्स पॉल वर्थ, इण्डिया (पीडब्ल्यूआईएन) तथा मेसर्स एल एंड टी द्वारा नये ब्लास्ट फर्नेस के स्थापना कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। साथ ही इस परियोजना के विभिन्न साइट में सिविल, मेकेनिकल, स्ट्रक्चरल एवं उपकरण निर्माण का कार्य बड़े पैमाने पर पूर्ण किया गया। बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-8 परियोजना कार्य के लिए सेल मुख्यालय, नई दिल्ली से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। साथ ही संयंत्र के सभी विभागों ने इस कार्य को सम्पन्न करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। 
इस अवसर पर सेल के निदेशक (परियोजनाएँ) डॉ गणेश विश्वकर्मा एवं सलाहकार व पूर्व प्रबंध निदेशक बी के सिंह तथा ब्लास्ट फर्नेसेस के पूर्व अधिकारी श्री धींगरा  सहित संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एम के बर्मन, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) ए के माथुर, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) टी बी सिंह, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) रीता बैनर्जी, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) बी पी नायक एवं संयंत्र के महाप्रबंधकगण, अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, परियोजनाएँ एवं ब्लास्ट फर्नेसेस विभाग के सदस्यों तथा बड़ी संख्या में संयंत्र के कर्मचारीगण उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment